रविवार, 30 अगस्त 2015

असत्य, अधर्म से भय न करो अन्यथा जीवन की सुन्दरता और शक्ति खो दोगे!

सत्य मन्दिर में आयोजित नियमित प्रवचन में दिव्य शक्ति माँ पूनम जी ने सैकड़ों श्रद्धालुओं को
सम्बोधित करते हुये कहा कि, “यदि असत्य अधर्म के चक्रव्यूह ने, तुम्हारे जीवन को घेर भी रखा है, तो तुम्हें उस चक्रव्यूह को काट कर बाहर आना ही होगा। धर्म की शक्ति को भूल कर, अधर्म की शक्ति को न बढ़ाओ।
अलग अलग रूपों में बहती हुई नदियाँ, जब सागर से मिलती हैं, तब ही वे सागर की शक्ति को प्राप्त कर पाती हैं। अलग-अलग रूपों, अलग अलग भागों और नामों से बँटा हुआ धर्म, जब एक रूप, एक नाम पा जायेगा, तब ही धर्म, तुम्हारी शक्ति बन पायेगा। अगर तुम ही भय करोगे, धर्म की राह पर चलने के लिये, तो तुम्हारे साथ हो रहे अधर्म को रोकने के लिये कौन आ पायेगा? काँटों से भय करके क्या गुलाब खिलता नहीं या अपनी सुन्दरता और महक को ही खो देता है? असत्य अधर्म से भय करके, क्या तुम अपने जीवन को साँस ही नहीं लेने दोगे या उसकी सुन्दरता और शक्ति को ही खो दोगे। भय से प्रकाश में न आ कर अंधकार में छिपने से क्या समझते हो, कि असत्य-अधर्म तुम्हारा साथ छोड़ देगा? ऐसा कुछ भी नहीं होगा, बल्कि वह तो तुम्हारे ही जीवन का हिस्सा बन जायेगा। और तुम इस असाध्य बीमारी को लेकर न तो अपने जीवन के महत्व को ही समझ पाओगे और न ही उसके अर्थ को, और न ही पहचान पाओगे, जीवन की सुन्दरता और उसकी शक्ति को।
अनेकों प्रकार की मूर्तियों के रूप में धर्म की स्थापना करके, धर्म को अनेकों नाम देकर, हर दिन पूजा करके भी क्या मिला तुम्हें, अपनी पूजा से? तुम कह दोगे कि तुम्हें यश मिला, धन मिला, महल जैसा घर मिला। लेकिन क्या तुमने सोचा कि क्या वो ही धन, तुम्हारा महल अपने साथ-साथ धीरे से क्या, तुम्हारे ही लिये भय और अशांति नहीं ले आया?
धर्म तो नाम है-निर्भयता का, शांति और आत्मिक शक्ति का। तो तुम्हें अपनी पूजा से क्या शंाति, निर्भयता और आत्मिक शक्ति मिली? तो क्या धर्म में शक्ति नहीं है या तुम्हारी पूजा में ही शक्ति नहीं थी, कि धर्म तुम्हारी आत्मिक शक्ति बन पाता; या फिर तुम धर्म के सही रूप को पहचान ही नहीं पाये थे और केवल मूर्ति में धर्म को देख कर स्वयं को धार्मिक और भक्त मान बैठे थे और धन के रूप में अपने कर्मकांडी पूजा के फल, भय और अशांति को खरीद कर, अपने को धन्य मान बैठे थे।“

रविवार, 23 अगस्त 2015

NEVER BE PERTUBED

क्या कभी आप सोचते हैं कि ईश्वर की कृपा के इतने अनुभव होने के बावजूद, भय और चिन्ता आते क्यों हैं क्योंकि मनुष्य का विश्वास, ईश्वर पर इतना गहरा नहीं हो पाता जितनी मजबूती से वह अपने भय और चिन्ता को पकड़े रहता है|
अगर विश्वास केवल सत्य पर हो, तो कोई भी भय मन में टिक नहीं सकता|          

Have you ever think that after so many experiences why we are worried; only due to lack of faith, our belief doesn't gets strengthen as we are attached with worries.
If we have faith in Almighty God only then no fear be able to stand before us.
                   

शनिवार, 22 अगस्त 2015

IGNORANCE OF PROUD - KEEPS US AWAY FROM DIVINE KNOWLEDGE

http://geetasaarmantra.blogspot.in/2015/08/blog-post.html?m=1
Share it as much as you can.

Refrain yourself from ignorance of proud, as soon as we get free from it, we get light of knowledge from divine, this is glow of divine.
As we get divine knowledge, all the ignorance vanishes.
                            - Tej Prakash
"अहंकार के रूप में, अंधकार का मन से निकल जाना, मन में प्रकाश की किरण का फूटना है ॥ यह प्रकाश किरण स्वयं तेज है। " - भगवान की वाणी, सत्य मन्दिर, लखनऊ, उत्तर प्रदेश, भारत
उपरोक्त का अर्थ है कि जब हम अपने मन से श्रेष्ठता का भाव त्याग देते हैं, तो मन हल्का हो जाता है। अज्ञानता नष्ट होती और ज्ञान का उदय होता है, ज्ञान का उदय होना ही प्रकाश की किरण का फूटना है। यह ज्ञान आत्मा से उत्पन्न होने वाला दिव्य ज्ञान है, अतः इसे तेज कहा गया है ।
Share it as much as you can.

Refrain yourself from ignorance of proud, as soon as we get free from it, we get light of knowledge from divine, this is glow of divine.
As we get divine knowledge, all the ignorance vanishes.
-Tej Prakash

आस्था की दृष्टि - VISION OF FAITH

जीवन के जिस मोड़ पर तुम्हें अंधकार दिखाई देता है, वह सुखद भविष्य की परछांई है, अज्ञानता के कारण वह प्रकाश तुम्हें दिखाई नहीं देता, और अंधकार के भय से तुम अपने वर्तमान को भी, निराशा के अंधकार में डुबो देते हो, भविष्य के अॉंचल में छिपी, उस प्रकाश की किरण को नहीं देख पाते हो, जिसे देखने के लिये तुम्हें केवल आस्था की दृष्टि चाहिये|

Where at the turning point of life, you see darkness, that is only a shadow of good fortune, But due to ignorance, you drown your present in the darkness of despair.
You cannot see the beam of light hidden behind future. To see that ray of light, you only need a vision of faith.            

                                                  - Tej Prakash

Inspired by - Bhagwan Ki Vani, Satya Mandir, B-116/2, Indira Nagar, Lucknow.
email : hfiindia@gmail.com
Website : www.satyamandirindia.org

गुरुवार, 20 अगस्त 2015

Find Him in All Living Beings

Lord Krishna, Supreme soul, whose reflection in all living beings makes them live, gives them life.

What makes us far away from this fact, eternal truth?

After birth our families tell us worldly relations, who is who, due to their love and affection.

But think now! What is the truth behind it. Can a human being decides his offspring's size, shape, color, qualities, fortune?

Can anyone is sure about the birth, then why lot of us remain issueless.

Development of a child is a natural process, there is no role of us. We are only caretaker.

Life & death is still under divine control.
No science can revive a dead one.

Some live for hundreds of years and some for a few hours or minutes too.

Recognise HIM, in yourself as well as all your relations, all living beings, small or big.

Everyone has come with its altogether different fortune.

Take an example of a dog, some dogs are street dogs having liberty to go anywhere, anytime. They are fed upon garbage or human being's grace.

On the other hand, some dogs live as pets and found great facilities, like AC, bed, clothes, good feeding etc but have no freedom to wander like a street dog.

In the same way every human being has different fortune, some take birth with a golden spoon in their mouth and other may be thrown by parents due to social fear.

But Lord  Krishna, seeing all this and neither feel pity nor rejoice, in the circumstances of life, unless we love and recognise HIM.

As we start recognising him, we can feel Him, everywhere with us.

You can say, what is the cause of this discrimination?

Because, he is GOD, the giver, operator and destroyer of all.

Everybody is getting good or bad fortune according to their deeds of last birth.

Love Him, Adore Him, He will love you.

As you love Him, come out from bond of this illusionary word known as 'Maya'.

Love Him, Feel Him, He will talk you, He will share your problems, He will show you the eternal divine path to ultimate truth where you will be free from sudden shocks of joy & sorrows.

Krishna, Supreme Teacher of world, hence learn from him and get the keys of divine happiness.

Om Shiv Hari.